कट्रीना कैफ ने कर दिया इतने बड़े सुपरस्‍टार को रिजेक्‍ट!

[ad_1]

कट्रीना कैफ ने कर दिया इतने बड़े सुपरस्‍टार को रिजेक्‍ट!

कट्रीना कैफ के इतने बड़े सुपरस्‍टार को ना कहने से पूरी इंडस्‍ट्री हैरान है। उन्‍होंने भी नहीं सोचा होगा कि ऐसा भी होगा।

नई दिल्ली। हाल ही में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की 150वीं फिल्म ‘कबाली’ उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में कामयाब रही। अब साउथ के एक और सुपरस्टार अपनी 150वीं फिल्म से वापसी करने जा रहे हैं, मगर हीरोइन को लेकर उनके साथ बहुत बुरा हाल देखने को मिला। अब जैसा कि रजनीकांत इस उम्र में भी कई बॉलीवुड हीरोइनों के साथ रोमांस कर चुके हैं, ‘कबाली’ में उनके अपोजिट राधिका आप्टे नजर आईं। मगर लगता है चिरंजीवी के साथ काम करने को लेकर बॉलीवुड हीरोइनों में इतनी बेताबी नहीं है।

ससुर पर नसीरुद्दीन शाह के विवादित बयान को लेकर बोले अक्षय कुमार

दरअसल, एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, इस साउथ सुपरस्टार के अपोजिट कास्ट करने के लिए कट्रीना कैफ को एप्रोच किया गया था। हालांकि उन्होंने विनम्रतापूर्वक ही सही, मगर चिरंजीवी के साथ काम करने से इंकार कर दिया। अब कट्रीना के इस इंकार से साउथ इंडस्ट्री बेहद हैरान है, क्योंकि ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर दीपिका पादुकोण जैसी कई बड़ी हीरोइनें साउथ की फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

सलमान के कारण सैफ अली खान को लगने वाला है ये बड़ा झटका!

कट्रीना को लेकर सबसे अहम बात ये है कि वो साउथ की फिल्मों में पहले काम भी कर चुकी हैं। यहां तक कि आइटम नंबर भी। हो सकता है उस वक्त तो वो चिरंजीवी जैसे सुपरस्टार के साथ काम भी करना चाह रही होंगी। सूत्रों की मानें तो कट्रीना को ना नहीं कहना चाहिए, उनके अब भी साउथ में काफी फैंस हैं। वैसे कट्रीना ना ही सही, चिरंजीवी को अपनी हीरोइन मिल गई है और वो हैं खूबसूरत काजल अग्रवाल। इसकी आधिकारिक पुष्टि भी हो गई है।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )