एमपी इन्वेस्टर्स समिट: राज्य सरकार को मिला 4.70 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट प्रपोजल, नहीं आए अंबानी और टाटा
[ad_1]

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन मध्यप्रदेश सरकार को 4.70 लाख करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट प्रपोजल मिला।
नई दिल्ली: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन मध्यप्रदेश सरकार को 4.70 लाख करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट प्रपोजल मिला। इस समिट में बड़ा ऐलान करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि वो टेक्सटाइल कारोबार में उतरने जा रहे हैं। इस समिट का उद्घाटन बीते शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उद्योगपति गोपीचंद हिंदुजा और कुमार मंगलम बिड़ला ने किया।
छोटे अंबानी आए लेकिन बड़े अंबानी और रतन टाटा रहे नदारत:
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इंडस्ट्री के बड़े लीडर मौजूद रहे। देश की नामी कंपनियों के करीब 300 प्रतिनिधि यहां मौजूद रहे। समिट में 40 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि आए हैं। इस समिट में अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने कहा कि उन्होंने राज्य में 6 अरब डॉलर का निवेश किया है। वहीं वीडियोकान के अनिरुद्ध धूत, बाबा रामदेव, बाबा कल्याणी, पुनीत डालमिया, सुभाष चंद्रा, केआर गुप्ता ने भी इस समिट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही समिट में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद थे। समिट में हिंदुजा बंधु पहली बार आए।
हालांकि इस समिट में रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी, टाटा ग्रुप के रतन टाटा, अडानी समूह के गौतम अडानी और आदि गोदरेज हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इतना ही नहीं समिट में आईटी की कोई बड़ी इंडस्ट्री शामिल नहीं हो रही है। टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस, महिंद्रा टेक में से किसी भी कंपनी के चेयरमैन ने इसमें हिस्सा नहीं लिया।
कुर्ता पजामा, जीन्स और लंगोट बनाएगा पतंजलि:
पतंजलि ने इस साल बतौर ब्रांड 100 फीसदी की ग्रोथ दिखाई है और उसने अगले साल तक 200 फीसदी की ग्रोथ पाने का लक्ष्य रखा है। पतंजलि जल्द ही टेक्सटाइल के कारोबार में उतरने जा रहा है। वह जीन्स के अलावा कुर्ता-पजामा, साड़ी और लंगोट भी बनाएंगा। अगर समिट की बात करें तो पतंजलि से एमपी के किसानों को करीब 10 हजार करोड़ रुपए का कारोबार मिलने की संभावना है।
क्या बोले शिवराज:
समिट से पहले सीईओ कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद भी कारोबारियों को टैक्स में मौजूदा छूट मिलती रहेगी। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे।
समिट में इन मुद्दों पर होनी है बात:
इस समिट में टेक्सटाइल, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, एग्री बिजनेस एंड फूड प्रोसेसिंग, फार्मास्युटिकल, मेक इन इंडिया, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, मध्यप्रदेश में निर्यात की संभावनाएं और अर्बन डेवलपमेंट जैसे विषयों पर बात होनी है।
[ad_2]