एक साथ सोते कैमरे में कैद हुईं आलिया, कट्रीना और परिणीति, देखें
[ad_1]

अमेरिका में ड्रीम टूर के लिए गईं आलिया भट्ट, कट्रीना कैफ और परिणीति चोपड़ा थक कर इतनी चूर हो गईं कि कुछ इस स्थिति में एक साथ सोती नजर आईं।
मुंबई (जेएनएन)। मौजूदा दौर की अभिनेत्रियां ये धारणा तोड़ती नजर आ रही हैं कि वो आपस में अच्छी दोस्त नहीं हो सकतीं। अब आलिया भट्ट, कट्रीना कैफ और परिणीति चोपड़ा की तिकड़ी को ही ले लीजिए। अमेरिका में आयोजित ड्रीम टूर के दौरान इन अभिनेत्रियों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली है और अब आलिया ने जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसे देखकर तो आपको इस बात पर यकीन भी हो जाएगा।
शाहरुख खान को अपनी इस हरकत के लिए प्रीति जिंटा से मांगनी पड़ी माफी
इस फोटो में आलिया, कट्रीना और परिणीति अपने ड्रीम टूर के दौरान थक कर चूर होने के बाद एक साथ सोती नजर आ रही हैं। इसके साथ आलिया ने लिखा है, ”Some beauty sleep in harmony!”
कपिल शर्मा का टीवी की इस खूबसूरत हसीना के साथ चल रहा है अफेयर
ड्रीम टूर के दौरान ये देखिए आलिया और परिणीति की एक और प्यारी तस्वीर। आलिया जल्द शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। वहीं परिणीति की बात करें तो वो फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं।
अजय-काजोल की ये फिल्मी बेटी अब हो गई है इतनी बिंदास
ये देखिए आलिया द्वारा हाल ही में पोस्ट किया गया एक वीडियो, जिसमें वो और कट्रीना पूल साइड एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। मतलब टूर के दौरान भी दोनों अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रख रही हैं और इससे भी बढ़कर इस तरह की एक्टिविटीज के जरिए ये अभिनेत्रियों को एक दूसरे के साथ क्वालिटी समय बिताने का मौका मिल रहा है।
Pre show prepping with some Aerobics in the pool today!!!! Who needs a gym when you have @rezaparkview 😀😀😀 #katrina #DreamTeam #bunnyhop #triceps
वैसे आपको बता दें कि इस टूर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे भी साथ हैं और इसके आयोजक जानेमाने फिल्मकार करण जौहर हैं।
[ad_2]