एक क्लिक में जानिए सॉवरन गोल्ड बॉन्ड से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात
[ad_1]

जागरण डॉट कॉम की टीम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको सॉवरन गोल्ड बॉन्ड से जुड़ी छोटी-बड़ी हर बात बताने की कोशिश करेगी।
नई दिल्ली: सॉवरन गोल्ड बॉन्ड की छठी किश्त के आवेदन के लिए 2 नंवबर आखिरी तारीख है और यह सॉवरन बॉन्ड्स 17 नवंबर को जारी किए जाएंगें। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी की गई इस योजना को अधिक आकषर्क बनाने के इसके छठे चरण में 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट भी दी गई है। जागरण डॉट कॉम की टीम अपनी इस खबर के माध्यम से आपको सॉवरन गोल्ड बॉन्ड से जुड़ी छोटी-बड़ी हर बात बताने की कोशिश करेगी।
कैसे खरीदा जाए गोल्ड बॉन्ड?
सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड्स रुपयों (नकदी) के भुगतान करने पर जारी किए जाते हैं। यह गोल्ड के विभिन्न ग्रामों में मूल्यांकित होंगे। बॉन्ड में न्यूनतम निवेश 2 ग्राम से किया जाएगा। ये बॉन्ड्स भारतीय नागरिकों या संस्थाओं द्वारा ख़रीदे जा सकते हैं, जिन्हे 500 ग्राम पर तय (कैप) किया जाता है।
कहां से खरीद सकते है गोल्ड बॉन्ड?
निवेशक संबद्ध कमर्शियल बैंकों और संबद्ध पोस्ट ऑफिस के जरिए बॉन्ड्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनबीएफसी, नैशनल सेविंग सर्टिफिकेट के एजेन्ट और अन्य व्यक्ति, एजेन्ट के रुप में काम कर सकते हैं। उन्हें आवेदन पत्र स्वीकार करने और बैंक व पोस्ट ऑफिस में जमा करने के लिए अथॉराइज किया गया है। आवेदन फॉर्म बैंक, नामित डाकघर या एजेंट्स के जरिए प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही आप इसे आरबीआई की वेबासइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए बैंकों की ओर से ऑनलाइन सुविधा भी दी गई है।
कौन जारी करता है ये बॉन्ड्स?
इन बॉन्ड्स को भारतीय सरकार की ओर से आरबीआई द्वारा जारी किया जाता है। इन बॉन्ड्स को बैंक और संबद्ध पोस्ट ऑफिस द्वारा वितरित किया जाता है। इसके कारण बॉन्ड्स को सब्स्क्राईब करना सरल हो जाता है। रिडम्पशन के समय, निर्धारित किए अनुसार, प्रचलित गोल्ड प्राइस को रेफरंस रेट के रुप में लिया जा सकता है और रूपए के समतुल्य रकम इश्यू और रिडम्पशन पर आरबीआई रेफरंस रेट पर कनवर्टेड की जा सकती है।
गोल्ड बॉण्ड के गुणांक
गोल्ड बॉण्ड सोने के एक निश्चित वजन के आधार पर जारी किए जाते हैं। इसकी एक यूनिट एक ग्राम गोल्ड होती है। इसे एक ग्राम के गुणांक में ही लिया जा सकता है। आपको बता दें कि आप 500 ग्राम के अधिक गोल्ड बॉण्ड नहीं ले सकते हैं। यह कई गुणांक में उपलब्ध है, लेकिन इसको खरीदने के लिए एक तय सीमा है। आप न्यूनतम दो ग्राम और अधिकतम 500 ग्राम के गुणांक में खरीदारी कर सकते हैं। इसमें निवेश करने के लिए कम से कम 5000 से 6000 रुपए इंवेस्ट करना अनिवार्य है। इसकी न्यूनतम और अधिकतम सीमा एक साल हैं।
कौन नहीं खरीद सकता सॉवेरेन गोल्ड बॉन्ड्स?
विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के तहत परिभाषित भारत में निवास कर रहा शख्स ही एसजीबी में निवेश करने के लिए पात्रता रखते हैं। एचयूएफ, ट्रस्ट, यूनिवर्सिटीज़, धर्मार्थ संस्थाएं आदि निवेश कर सकते हैं।
गोल्ड बॉन्ड खरीदते वक्त किन दस्तावेजों की होती है जरूरत
पहचान के लिए आधार कार्ड या PAN या TAN (टैक्स डिडक्शन ऐंड कलेक्शन अकाउंट) या पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड होने चाहिए। जारी करने वाले बैंक या डाक घर या फिर एजेंट, जिसके जरिए भी यह खरीददारी करेंगे, द्वारा केवाईसी किया जाएगा।
सॉवरन गोल्ड बॉन्ड पर मिलता है कितना ब्याज
प्रारंभिक निवेश की राशि पर प्रतिवर्ष 2.75 प्रतिशत (फिक्स्ड दर) के अनुसार, बॉन्ड पर ब्याज का भार होता है। ब्याज निवेशक के बैंक खाते में हाफ-ईयरली जमा किया जाएगा और अंतिम ब्याज मूलधन के साथ परिपक्वता पर देय होगा। गोल्ड बॉण्ड में न्यूनतम 5 वर्षों का लॉक इन पीरियड होता है। यदि आपको 5 वर्षों से पहले पैसों की जरूरत होती है तो आपको बता दें कि यह सेकेण्डरी मार्केट में लिस्टिड है।
समय से पहले रिडेम्पशन
समय से पहले रिडेम्पशन के मामले में, निवेशक कूपन भुगतान की तारीख से तीस दिन पहले संबंधित बैंक, पोस्ट ऑफिस या फिर एजेंट से संपर्क कर सकते हैं। समय से पहले रिडेम्पशन की रिक्वेस्ट पर केवल तब ही विचार किया जाएगा यदि निवेशक सम्बंधित बैंक/पोस्ट ऑफिस से कूपन भुगतान की तारीख़ से कम से कम एक दिन पहले संपर्क करें।
[ad_2]