उलमा काउंसिल ने पूछा, इस्लाम से क्या चाहता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ?

[ad_1]

उलमा काउंसिल ने पूछा, इस्लाम से क्या चाहता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ?

ऑल इंडिया सुन्नी उलमा काउंसिल ने राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर 6 प्रश्नों के जवाब मांगे हैं।

कानपुर (जेएनएन)। ऑल इंडिया सुन्नी उलमा काउंसिल ने राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रमुख मोहन भागवत से छह प्रश्नों का उत्तर जानने के लिये अपना नुमाइंदा भेजा लेकिन स्वयं सेवकों ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया। बाद में स्वयं सेवकों ने उलमा काउंसिल के पत्र को ले लिया और संघ प्रमुख तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

हाजी मोहम्मद सलीस ने बताया कि दो वर्ष पहले भी उन्होंने यही छह प्रश्न राष्ट्रीय स्वयं संघ की विंग राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार से भी किये थे लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख से मिलने का प्रयास हो रहा है, उम्मीद है कि जल्द ही इसके उत्तर मिल जायेंगे।

पढ़ें- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाकुंभ में भागवत ‘ज्ञान’

संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि उन्नाव के कुछ लोग आरक्षण की मांग को लेकर संघ प्रमुख से मिलने आए थे। हालांकि उनकी मुलाकात नहीं हुई मगर उनके पत्र को वहां जमा करा लिया गया है।

उलमा काउंसिल के प्रश्न

  • क्या आरएसएस भारत को हिंदू राष्ट्र मानता है।
  • अगर आरएसएस हिंदू राष्ट्र मानता है तो क्या हिंदू ग्रंथों के अनुसार देश को चलायेंगे।
  • धर्म परिवर्तन पर आरएसएस की क्या नीति है।
  • मुसलमानों से संघ किस तरह का राष्ट्रप्रेम चाहता है।
  • इस्लाम के बारे में संघ क्या जानता है।
  • इस्लाम से संघ क्या चाहता है।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )