उर्जित पटेल ने संभाला आरबीआई गवर्नर पद का कार्यभार
[ad_1]

उर्जित पटेल ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 24वें गवर्नर के रूप में पदभार संभाल लिया है।
नई दिल्ली। उर्जित पटेल ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 24वें गवर्नर के रूप में पदभार संभाल लिया है। 4 सितंबर को रघुराम राजन का कार्यकाल खत्म होने के बाद आज पटेल ने यह जिम्मेदारी संभाली है। आरबीआई ने इस पर एक बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक उर्जित पटेल ने 4 सितंबर 2016 से गवर्नर पद का चार्ज लिया है। इससे पहले वे जनवरी 2013 से रिजर्व बैंक में डिप्टी गवर्नर पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।
पहला कार्यकाल खत्म होने के बाद 11 जनवरी 2016 को उर्जित पटेल को दोबारा डिप्टी गवर्नर चुना गया था। डिप्टी गवर्नर पद के अलावा पटेल मॉनेटरी पॉलिसी फ्रेमवर्क कमेटी के भी अध्यक्ष थे। जो मॉनेटरी पॉलिसी में बदलाव और उसको मजबूत बनाने के लिए काम करती है। रिजर्व बैंक ने कहा कि उर्जित पटेल ने ब्रिक्स देशों के साथ तमाम अंतर-सरकारी और अंतर बैंकिंग समझौतें में सक्रिय भूमिका निभाई।
पटेल इससे पहले आईएमएफ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्ष 1996-97 में पटेल आईएमएफ से डेप्युटेशन पर आरबाई आए। उनकों ऋण बाजार के विकास, बैंकिंग रिफॉर्म, पेंशन रिफॉर्म जैसे मुद्दों पर सलाह देने के ले बुलाया गया। 1998 से 2001 के दौरान पटेल वित्त मंत्रालय में सलाहकार रहे। इसके अलावा उन्होनें रिलायंस इंडस्ट्री, आईडीएफसी, एमसीएक्स और गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कॉपरेशन जैसे निजी संस्थानों में काम किया है।
[ad_2]