उड़ी हमले को लेकर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को किया तलब

[ad_1]

उड़ी हमले को लेकर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को किया तलब

उड़ी में सेना के बटालियन पर हुए आतंकी हमले को लेकर विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को तलब किया।

नई दिल्ली, एएनआई। भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब कर उसे पठानकोट हमले की तरह ही उड़ी और अन्य आतंकी हमलों के सबूत सौंपे। विदेस सचिव एस. जयशंकर ने बासित को बुलाया था।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, “बासित से यह कहा गया कि साल 2014 में पाकिस्तान ने इस बात की अपनी प्रतिबद्धता जताई थी कि वह भारत के खिलाफ अपनी धरती से आतंकवादियों का इस्तेमाल नहीं होने देंगे। ऐसे में लगातार अपनी प्रतिबद्धताओं का पाकिस्तान की तरफ से किया जा रहा उल्लंघन एक बड़ी चिंता की बात है।”

Foreign Secretary Jaishankar summons Pakistan High Commissioner Basit: MEA.

— Press Trust of India (@PTI_News) September 21, 2016

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, “हमने इस बात की मांग की है कि पाकिस्तान अपनी उस बात पर कायम रहे जिसमें उन्होंने सार्वजनिक तौर पर ये कहा कि वो आतंकवादियों को भारत के खिलाफ अपनी धरती से इस्तेमाल नहीं होने देंगे।”

पढ़ें- पीएम ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, मतलब जरूर कुछ होगा: पर्रीकर

स्वरूप ने आगे कहा, “उड़ी हमले को लेकर हमने ऐसी कई चीजें बरामद की है जैसे ग्रेनेड्स, संचार सामग्री जिस पर पाकिस्तान के निशान है। इतना ही नहीं, खाने और दवाईयां भी पाकिस्तान की बनी हुई बरामद हुई है।”

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )