'उड़ता पंजाब' ने दो दिन में कर ली इतने करोड़ की कमाई

[ad_1]

‘उड़ता पंजाब’ ने दो दिन में कर ली इतने करोड़ की कमाई

‘उड़ता पंजाब’ का बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा प्रदर्शन को देखने को मिल रहा है। विवाद के कारण इस फिल्‍म को फायदा पहुंचा है, जिसका असर कमाई पर दिख रहा है।

नई दिल्ली (जेएनएन)। इस साल की सबसे विवादित और बहस का मुद्दा बनी अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ इस शुक्रवार को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराने में कामयाब रही। जबकि यह फिल्म रिलीज से 48 घंटे पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई थी। फिर भी ‘उड़ता पंजाब’ ने पहले दिन 10.5 करोड़ रुपए की कमाई की।

इस नेता के पोते के प्यार में पड़ी सैफ की बेटी, कर ली सगाई!

वहीं दूसरे दिन भी ‘उड़ता पंजाब’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। शनिवार को यह फिल्म कमाई के मामले में 11.25 करोड़ रुपए का आंकड़ा छूने में कामयाब रही। इस तरह ‘उड़ता पंजाब’ की दो दिन की कुल कमाई मिलकर 21.30 करोड़ रुपए हो गई। फिल्म व्यापार विशेषज्ञ का मानना है कि वीकेंड तक यह फिल्म 35 करोड़ रुपए के आसपास का बिजनेस कर सकती है।

‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म पंजाब के युवाओं में नशे की लत पर आधारित है। विवाद के कारण दर्शकों में पहले से ही इस फिल्म की प्रति उत्सुकता बढ़ गई थी, जिसका फायदा भी देखन को मिल रहा है।

रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन ने की धोखाधड़ी, केस दर्ज

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )