इस बार 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है कांवड़ मेला

[ad_1]

इस बार 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है कांवड़ मेला

प्रशासन की ओर से इस बार कांवड़ मेले में तीन करोड़ से अधिक कांवडि़यों के आने का अनुमान है। पिछले साल भी तीन करोड़ 19 लाख कांवडि़ये हरिद्वार आए थे।

हरिद्वार। कांवड़ मेले को लेकर रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं। कांवड़ मेले के दौरान कांवडि़यों के स्वागत के लिए रेलवे की ओर से करीब आधा दर्जन कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेनों का तोहफा दिया जाएगा। इसमें हरिद्वार से ऋषिकेश, नजीबाबाद, बरेली और दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव ज्वालापुर और मोतीचुर रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा। कांवड़ स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत 25 जुलाई से होगी।

कांवड़ मेला इस बार 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। प्रशासन की ओर से इस बार कांवड़ मेले में तीन करोड़ से अधिक कांवडि़यों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले साल भी तीन करोड़ उन्नीस लाख से अधिक कांवडि़ये हरिद्वार आए थे। कांवड़ मेले को देखते हुए रेलवे भी तैयारियों में जुट गया है। इस बार रेलवे आधा दर्जन कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेनो का संचालन करेगा। हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक एमके ¨सह ने बताया कि हरिद्वार से ऋषिकेश, ऋषिकेश से हरिद्वार, बरेली से हरिद्वार, हरिद्वार से बरेली, दिल्ली से हरिद्वार, हरिद्वार से दिल्ली, हरिद्वार से नजीबाबाद सहित अन्य रेलमार्ग पर करीब आधा दर्जन कांवड़ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन 24 जुलाई से किया जाएगा। बताया कि कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार स्टेशन को भीड़ से बचाने के लिए योगा एक्सप्रेस, गंगानगर एक्सप्रेस, हेमकुंड एक्सप्रेस का ज्वालापुर व मोतीचूर रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव होगा।

सभी वाटर वें¨डग मशीनो का होगा संचालन

कांवड़ मेले में आने वाले कांवडि़यों को इस बार हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर शुद्ध आरओ का पानी मिल सकेगा। फिलहाल हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर नौ में से पांच मशीनों का ही संचालन किया जा रहा है, लेकिन कांवड़ मेले तक सभी प्लेटफार्म पर वाटर वें¨डग मशीनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। स्टेशन अधीक्षक एमके ¨सह ने बताया कि अभी प्लेटफार्म नंबर एक व दो नंबर पर ही मशीन लगी हैं, जबकि अन्य में काम जारी है। कांवड़ मेले तक सभी मशीनों का संचालन शुरू करा दिया जाएगा।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )