इस तरह करे हनुमान जी की पूजा अर्चना इससे उनकी विशेष कृपा सदैव बनी रहेगी

[ad_1]

इस तरह करे हनुमान जी की पूजा अर्चना इससे उनकी विशेष कृपा सदैव बनी रहेगी

जब कोई भक्त हनुमानजी को सच्चे मन से समर्प्रित होकर याद करता है तब आसानी से हनुमानजी उस पर प्रसन्न हो जाते है |

जब कोई भक्त हनुमानजी को सच्चे मन से समर्प्रित होकर याद करता है तब आसानी से हनुमानजी उस पर प्रसन्न हो जाते है |

आइये जाने हनुमानजी को खुश करके उनकी विशेष कृपा पाने के कुछ नियम और कार्य |

हनुमान जी को सिंदूर लगाना भी सबसे प्रिय पूजा के भागो में से एक है | हनुमान जी अपने माँ पिता के बड़े लाडले थे अत: माँ अंजना और पिता केसरी के जयकारे से भी हनुमान अति प्रसन्न होते है |

हर दिन भगवान श्री हनुमान की मूर्ति का हो सके तो मंदिर में जा कर दर्शन करे |

सुबह जगने के बाद और रात्रि में सोने से पहले हनुमान चालीसा या हनुमान मंत्र का जाप करे |

दिन में कम से कम एक बार हनुमान चालीसा पढ़े |

हनुमान भक्त को श्री राम और माँ जानकी की भी पूजा करनी चाहिए |

हो सके तो मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी का व्रत करना चाहिए |

हर मंगलवार या शनिवार को हनुमान मंदिर में बालाजी की लाल मूर्ति पर सिंदूर चढ़ाना चाहिए उसके बाद जनेऊ पहनानी चाहिए फिर उन्हें गुड चना या केले का प्रसाद चढ़ा कर हो सके तो वानरों को यह प्रसाद खिलाना चाहिए |

इस तरह इन बातो का ध्यान और पालन करते हुए आप बालाजी महाराज की विशेष कृपा के पात्र बन सकते है |

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )