इस टीवी शो में अब नहीं होगी सितारों की बेइज्ज़ती , क्या है ये है जॉन का 'फोर्स' इफ़ेक्ट ?
[ad_1]

ये पहला मौक़ा नहीं था जब कोई सितारा कॉमेडी नाईट बचाओ में बेइज्ज़ती के कारण शो छोड़ कर चला गया हो। इससे पहले भी फिल्म ‘पार्च्ड’ की अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी अपने रंग पर हुए भद्दे मज़ाक क
मुंबई । हाल ही में जब अभिनेता जॉन अब्राहिम अपनी फिल्म फोर्स 2 को प्रमोट करने के लिए छोटे परदे के कॉमेडी शो ‘कॉमेडी नाईट बचाओ ताज़ा’ के सेट पर पहुंचे थे तो शो के फॉर्मेट के हिसाब से जॉन पर ‘इन्सल्ट कॉमेडी’ के छींटे पड़े और गुस्से में जॉन शो छोड़ कर चले गए। लगातार विवादों में रहे इस शो का फॉर्मेंट अब बदलने वाला है और इसमें अब किसी को ‘रोस्ट ‘ नहीं किया जाएगा।
वैसे चैनल की तरफ़ से ये साफ़ कर दिया गया है कि जब कॉमेडी नाईट का नया सीजन शुरू हुआ था तब ये बात साफ़ कर दी थी कि अब शो में जो भी गेस्ट आएंगे, उन्हें पहले की तरह रोस्ट नहीं किया जाएगा। साथ ही फॉर्मेट में चेंज किया गया था कि शो में आये मेहमान को भी शो के सभी लोगों को रोस्ट करने का मौक़ा दिया जाएगा। उधर सूत्रों के मुताबिक चैनल कृष्णा अभिषेक से नाराज़ है। बताया जा रहा है कि इसकी वज़ह ये है कि कई बार हंसी मज़ाक में कृष्णा खुद इतने बहक जाते हैं कि गेस्ट को उनकी कॉमेडी से हो रही तकलीफ़ का ध्यान नहीं रख पाते।
तस्वीरें : ज़रीन के पोल डांस ने लगाया इस बोल्ड फिल्म में सेक्सी अदाओं का तड़का
ये पहला मौक़ा नहीं था जब कोई सितारा कॉमेडी नाईट बचाओ में बेइज्ज़ती के कारण शो छोड़ कर चला गया हो। इससे पहले भी फिल्म ‘पार्च्ड’ की अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी अपने रंग पर हुए भद्दे मज़ाक को सह नहीं पायी थी और उन्होंने भी शो बीच में छोड़ दिया था। अक्षय कुमार ने भी फिल्म हाउसफुल-3 की हीरोइन के साथ मज़ाक करने पर सख़्त स्टैंड लिया था।
[ad_2]