इस अंग्रेज ने ट्विटर पर किया भारत का अपमान, अब भारतीय फैंस ने दिया करारा जवाब

[ad_1]

इस अंग्रेज ने ट्विटर पर किया भारत का अपमान, अब भारतीय फैंस ने दिया करारा जवाब

एक जाने-माने ब्रिटिश पत्रकार पीयर्स मॉर्गन ने आज ट्विटर पर वो हरकत कर दी जिस वजह से भारतीय फैंस बेहद गुस्से में हैं। उनका एक संदेश अब उन्हीं पर भारी पड़ता नजर आ रहा है।

नई दिल्ली। एक जाने-माने ब्रिटिश पत्रकार पीयर्स मॉर्गन ने आज ट्विटर पर वो हरकत कर दी जिस वजह से भारतीय फैंस बेहद गुस्से में हैं। उनका एक संदेश अब उन्हीं पर भारी पड़ता नजर आ रहा है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दरअसल, मॉर्गन ने रियो ओलंपिक में भारत की सफलता (दो मेडल) को लेकर एक संदेश लिखा और भारत का मजाक उड़ाने का प्रयास किया। उन्होंने लिखा, ‘1.2 बिलियन की जनसंख्या वाला देश हारने के बाद मिले दो पदकों का जश्न मना रहा है। कितना अजीब है ये।’

बस उन्होंने ये लिखा और देखते-देखते एक पत्रकार ही खबर बन गया। भारतीय फैंस उनके ऊपर टूट पड़े और जवाब में संदेशों की बौछार लगा दी। किसी ने कहा कि ‘इंग्लैंड ने क्रिकेट का आविष्कार किया और अब तक विश्व कप नहीं जीत पाया, शर्म करो।’ तो किसी ने लिखा, ‘ब्रिटेन के कितने साइंटिस्ट नासा में मौजूद हैं जरा बताना तो।’ यही नहीं, यहां कुछ पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस ने भी वाहवाही बटोरते हुए अलग तरह से भारत का साथ दिया। उन्होंने लिखा, ‘पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं होता, उनके पास आइपीएल भी नहीं है, फिर भी वो आज नंबर.1 टेस्ट टीम है, ऐसे बेतुके संदेश मत दो।’

– हजारों की तादाद में जवाब आए, ये हैं उनमें से कुछ:

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )