इमरान हाशमी की 'अजहर' ने दूसरे दिन दिखाई रफ्तार

[ad_1]

इमरान हाशमी की ‘अजहर’ ने दूसरे दिन दिखाई रफ्तार

‘अजहर’ ने शनिवार को अच्छी रफ्तार दिखाई। इमरान हाशमी की फिल्म ने शुक्रवार को जहां 6.30 करोड़ की कमाई की तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ रूपए कमाए।

नई दिल्ली। इमरान हाशमी की हालिया रिलीज फिल्म ‘अजर’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। इस फिल्म ने शुक्रवार को जहां 6.30 करोड़ की कमाई की तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ रूपए कमाए। दो दिन में फिल्म की कुल कमाई 13.30 करोड़ रूपए हो गई है।

‘राब्ता’ के सेट पर घायल हुईं कृति सेनन, कर रही हैं आराम

‘अजहर’ पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन की जिंदगी पर आधारित फिल्म है, जिसमें उनका किरदार इमरान हाशमी ने निभाया है। उनकी पहनी पत्नी नौरीन के किरदार में प्राची देसाई और दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी के रोल में नरगिस फाखरी नजर आ रही हैं। फिल्म में सभी का अभिनय दर्शको का काफी ध्यान खींच रहा है। अजहरुद्दीन के करियर के शुरुआती दौर से लेकर, क्रिकेट का चहेता चेहरा और फिर फिक्सिंग में उलझने की झलकियां फिल्म में काफी रोचक तरह से दिखाई गई है। अजहरुद्दीन के करियर के अलावा उनके करियर ही नहीं बल्कि निजी जिंदगी में उनके अफेयर को भी दिखाया गया है।

जूलिया राबटर्स ने कान फेस्टिवल में कुछ इस अंदाज में खींचा दर्शकों का ध्यान

निर्माता को फिल्म से बड़ी ओपनिंग की उम्मीद थी, क्योंकि ‘अजहर’ के साथ कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई। हालांकि इमरान की इस फिल्म ने ‘हमारी अधूरी कहानी’ से अच्छा प्रर्दशन किया है। खैर अब देखना होगा की आज यानी रविवार को फिल्म की कमाई कोई रिकॉर्ड बना पाती है या नहीं।

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )