इन पाक कलाकारों के प्रति नरम हुए निर्माता , 'ऐ दिल …' और 'रईस ' के लिए शुरू हुई मुहीम
[ad_1]

करण जौहर की फिल्म ‘ ऐ दिल है मुश्किल ‘ में फवाद खान और शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म ‘ रईस ‘ में माहिरा खान काम कर रही है और राजनितिक दलों ने पाकिस्तानी कलाकारों वाली इन फिल्मों को रिलीज
मुंबई। फिल्म निर्माताओं की संस्था आल इंडिया मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स असोसिएशन ( इम्पा ) ने शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से पाकिस्तानी कलाकारो को लेकर बन चुकी फिल्मों को रिलीज होने देने की अपील की है।
पकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के बाद देश में जिस तरह का गुस्सा फूटा था , ठीक वैसा ही गुस्सा बॉलीवुड में भी दिखा। पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 48 घंटे में पाक कलाकारों को देश छोड़ कर जाने को कहा और फिर इम्पा ने पाक आर्टिस्टों के साथ हालात सुधरने तक किसी तरह का काम नहीं करने का ऐलान किया। हालांकि इम्पा ने साफ किया है कि वो अब भी पाक कलाकारों के साथ काम न करने के अपने निर्णय पर कायम हैं लेकिन इस बीच एम् एन एस और शिव सेना से अपील की गई है कि पाक कलाकारों को लेकर पूरी हो चुकी फिल्मों की रिलीज में व्यवधान न डाला जाय। इस बारे में इम्पा और एम् एन एस की एक मीटिंग आज हो रही है और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिल कर भी इस बारे में बात करने का निर्णय किया गया है।
सैनिकों को लेकर हो रही बहसबाजी पर खौल उठा अक्षय कुमार का खून
#IMPPA meets @ThakareShalini #AmeyKoppikar of MNS & made a representation to not disturb the release of completed films with #PakActors.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) October 6, 2016
#IMPPA very strongly feels the makers & investors of films are #Indians and hence should not be at loss.#Pakis hv made money & gone.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) October 6, 2016
दरअसल फिलहाल करण जौहर की फिल्म ‘ ऐ दिल है मुश्किल ‘ में फवाद खान और शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म ‘ रईस ‘ में माहिरा खान काम कर रही है और राजनितिक दलों ने पाकिस्तानी कलाकारों वाली इन फिल्मों को रिलीज नहीं होने देने के धमकी दी है।
[ad_2]