इंटरव्यू में ये 11 टिप्स अपनाएं और सफलता पाएं
[ad_1]
इंटरव्यू हमेशा से अंतिम रूप से चयन के लिए एक अनिवार्य चरण होता है जिसके माध्यम से प्रतियोगी की संबंधित पद हेतु क्षमता का सही-सही आकलन किया जाता है. सच तो यह है कि इंटरव्यू ही चयन प्रक्रिया का वह महत्वपूर्ण चरण है जो प्रतियोगियों को जॉब के लिए उनकी योग्यता को जानने और समझने का अवसर प्रदान करता है. इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों के उन छिपे हुए गुणों को समझने का मौका एम्प्लायर को प्रदान करती है जिससे यह पता लगाया जा सके की उस नौकरी के लिए कोई उम्मीदवार कितना उपयुक्त है. अक्सर इंटरव्यू के नाम से ही अभ्यर्थियों में स्वाभाविक घबराहट होती है जिसके कारण वे जानते हुए भी कई गलतियाँ करते हैं जोकि उनके अंतिम रूप से चयन में बाधक बन जाती है. हम यहाँ आपको कुछ जरुरी टिप्स दे रहे है जिससे आप इंटरव्यू में निश्चित सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
1.प्रभावी रिज्यूमे: आपका रिज्यूमे ही आपके इंटरव्यू की प्रक्रिया का आधार होता है और इसमें थोड़ी भी खामी आपको परेशानी में डाल सकती ही. आप इसका ध्यान रखे की ज्यादातर सवाल आपके रिज्यूम से ही पूछे जाते हैं इसलिए यह जरुरी है की आप अपने रिज्यूम को सटीक, संक्षिप्त तथा प्रभावी ढंग से तैयार करें.
2. आत्मविश्वास बनाये रखें: किसी भी इंटरव्यू में सफलता के लिए सबसे आवश्यक चीज है है आपका आत्मविश्वास. कभी भी अपने आत्मविश्वास को कम नहीं होने दें साथ ही अपने सकारात्मक सोच को सर्वोपरि रखे. बस आप खुद के बारे में सोचे की आपको उस संस्थान ने एक अवसर दिया है और आप उस पद के लिए एक उपयुक्त अभ्यर्थी है. आपकी थोड़ी सी नकारात्मकता आपको पीछे ले जाएगी और इसलिए आप अपने आत्मविश्वास को हमेश अपने साथ रखें.
3. जॉब से सम्बंधित अपडेट रखें: आप जानते हैं की हर उस नौकरी के लिए जिसके लिए आप आवेदन करते हैं, उसकी अपने कुछ खास आवश्यकता और विशेषता होती है. इसीलिए जॉब के अनुकूल आवश्यकताओं को देखते हुए उम्मीदवार के अन्दर की छिपी प्रतिभा जैसे स्वभाव, उसका आचरण, समस्याओं से निबटने की उसकी योग्यता आदि का पता इंटरव्यू के माध्यम से लगाया जाता है. इसके लिए यह जरुरी है कि आप जिस पद के लिए इंटरव्यू देने जा रहे है उससे संबंधित विस्तृत जानकारी हासिल करें और खुद को अपडेट रखे.
4. संस्थान के बारे में अध्ययन करें: आप जिस ऑफिस और विभाग के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं उससे संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करें. जिस भी कंपनी या सरकारी विभागों से सम्बन्धित जानकारी जैसे उसका गठन, सर्विसेज, मिशन उसके उद्देश्य आदि से खुद को अपडेट कर लें. इंटरव्यू के दौरान अक्सर ऐसे सवालों से आपको रूबरू होना पड़ेगा और इसलिए यह आवश्यक है कि आप पहले से अपडेट रहें.
5. ड्रेस पर रहें अलर्ट: आपका पहनावा और पोशाक आपके इम्प्रैशन को निरुपित करता है इसलिए यह आवश्यक हैकि आप उसके प्रति सावधान रहे. उचित ड्रेस आपके कॉन्फिडेंस को बढाता है साथ ही इंटरव्यूअर पर खास प्रभाव भी छोड़ता है इसलिए अपने परिधान को को लेकर संयमित रहें और ज्यादा डिज़ाइनर , चटकीले कपडे या जींस को हमेशा ना कहें जब आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं.
6. समय का रखें ध्यान: हमेशा इस बात का ध्यान रखें की इंटरव्यू के दिन समय से पहले पहुंचे. अक्सर आप सुनते होंगे की ‘फर्स्ट इम्प्रैशन इस लास्ट इम्प्रैशन’ इसलिए यह जरुरी है कि इंटरव्यू में कभी भी लेट नहीं करें क्योंकि आपकी यह गलती आपको गैर जिम्मेदार और लेट-लतीफ़ का टैग आपके साथ चिपका देगा. आपको ऐसे सवालों से रूबरू होना पड़ सकता है की आप जिम्मेदार नहीं है और इससे अच्छा हैकि आप निर्धारित समय से 10 या 15 मिनट पहले ही पहुँच पहुंचे.
7. जवाबों को पहले से तैयार रखें: अक्सर इंटरव्यू में पूछे जाने कुछ सवाल एक जैसे होते हैं जैसे आपने पहले कहां नौकरी की थी, आपका वर्क प्रोफाइल क्या था, आपके पास कितना अनुभव है आदि. इस तरह के सवाल अक्सर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं और इसलिए यह आवश्यक हैकि आप इन सवालों का एक सार्थक और प्रभावी जवाब पहले से तैयार रखे. इसकी लिए आप अनुभवी लोगो से भी मदद ले सकते हैं.
8. खुश रहें और माहौल को खुशनुमा रखे: अक्सर ऐसा देखा जाता हैकि इंटरव्यू के पहले अभ्यर्थी तनाव और परेशान हो जाते हैं. निरर्थक चिंताओं और अनावश्यक तनाओं को आप बाय-बाय करे और खुश रहे. आप अपने मुस्कान को हमेशा अपने चेहरे पर रखें और इंटरव्यू के दौरान के माहौल को काफी खुशनुमा बनाये. इससे इंटरव्यूअर को भी आपके इंटरेस्ट रहेगा और आपके साथ वो ज्यादा समय देना चाहेगा.
9. इंटरव्यू के दौरान बीच में ना टोकें: इस बात को हमेशा याद रखें की इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यूअर को कभी भी बीच में ना टोकें. वैसे भी यह सामान्य सा मैनर होता है कि आप सामने वाले को सुनने की आदत डालें और खासकर इंटरव्यू के दौरान हमेशा ही इंटरव्यूअर की आंखों-से-आंखें मिलाकर बात करें और बेहद संतुलित जवाब दें.
10. असहमति पर भी संतुलित रहें: हो सकता हैकि आप इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यूअर की किसी बात से सहमत नहीं हो और आपके विचार उनसे अलग हो. लेकिन इसके बावजूद आप असहमत होने पर भी आप संयमित रहे और विचारों को थोपने की कोशिश नहीं करें. हो सकता हैकि इंटरव्यूअर आप के संयम की परीक्षा ले रहा हो और आप अपना आपा खो दें. इसलिए किसी वाद पर असहमत होने पर भी उनके बातों को सुनने के साथ अपने बात को स्पष्टता के साथ रखे.
11. इंटरव्यू की प्रैक्टिस करें: इंटरव्यू में सफलता के लिए सबसे जरुरी और प्रभावी हैकि आप अपने दोस्तों और सीनियर के साथ इंटरव्यू का प्रैक्टिस करें. इससे न केवल आपका आत्मविश्वास बढेगा बल्कि इंटरव्यू के दौरान आपके ओर से होने वाली गलतियों पाता चल सकेगा. आप अपने उन गलतियों को एक बार फिर से गंभीरता से विश्लेषण करें और उन कमियों को दूर करने की कोशिश करें. इसके लिए आप अनुभवी और सीनियर लोगो की मदद ले सकते हैं. आप इसके लिए इंटरनेट की भी मदद ले सकते हैं जहाँ आपको अपडेट और प्रभावशाली इंटरव्यू के विडियो मिल सकते हैं.
तो दोस्तों, उम्मीद है कि इंटरव्यू देने जाने से पहले आपको उपर वर्णित 11 टिप्स आपके दिल और दिमाग से इंटरव्यू के खौफ और हौव्वा को कम करेगा और आपको इंटरव्यू में सफलता दिलाने में कारगर होगा.
Highlights
- Citing safety concerns, non-Kashmiri students demand
- They are also calling for action against cops who lathicharged students
- NIT campus has been tense since students clashed over Indias T20 defeat
[ad_2]