आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत 24 से 28 तक राजस्थान प्रवास पर
[ad_1]

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन राव भागवत 24 से 28 नवम्बर तक पांच दिन के राजस्थान के प्रवास पर रहेंगे।
जयपुर, जागरण संवाद केन्द्र। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन राव भागवत 24 से 28 नवम्बर तक पांच दिन के राजस्थान के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न श्रेणी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
संघ के राजस्थान क्षेत्र प्रचार प्रमुख महेन्द्र सिंघल ने बताया कि सरसंघ चालक 24 एवं 25 नवम्बर को भीलवाड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत, इसके बाद भीलवाड़ा में ही 26 एवं 27 नवम्बर को जिला, विभाग, प्रांत स्तर की टोली के कार्यकर्ताओं एवं राजस्थान क्षेत्र की कार्यकारिणी के साथ बैठक में रहेंगे। 27 नवम्बर को दोपहर 3:30 बजे प्रशासनिक दृष्टिï से भीलवाड़ा जिला जबकि संघ दृष्टिï से भीलवाड़ा विभाग में भागवत मुख्य वक्ता होंगे।
भागवत 28 नवम्बर को दोपहर 2:30 बजे उदयपुर में नवनिर्मित प्रताप गौरव केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। उल्लेखनीय है कि 100 करोड़ की लागत से प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ का निर्माण हुआ है।
पढ़ें:ग्राम विकास, गोसंरक्षण और सामाजिक समरसता से बदलेगा समाज : भागवत
पढ़ें:तीन दिन के प्रवास पर पानीपत पहुंचे भागवत
[ad_2]