अरुणाचल प्रदेश: पेमा खांडू सरकार में शामिल होगी BJP, 14वें राज्य में होगा शासन
[ad_1]

अरुणाचल विधानसभा में 60 सीटे हैं, इसमें अरुणाचल पीपुल्स पार्टी (PPA) के 43, बीजेपी के 11 और कांग्रेस का सिर्फ एक सदस्य है। दो एमएलए निर्दलीय हैं और तीन सीटें खाली हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। पिछले दिनों कांग्रेस से अलग हुए पेमा खांडू की सरकार में भाजपा भी शामिल होने जा रही है। पार्टी ने फैसला किया है कि खांडू सरकार का हिस्सा बनेगी और इसमें भाजपा के विपक्ष के नेता तामियो तागा को को मंत्री भी बनाया जाएगा। यह दर्जा राज्यमंत्री का हो सकता है।
इसके साथ ही अरुणाचल देश का 14वां राज्य हो जाएगा जहां भाजपा सरकार में होगी। फिलहाल राज्य में भाजपा के पास 11 विधायक हैं। बता दें कि इस साल राज्य में लगातार चली आ रही उठापटक के बाद पेमा खांडू सरकार बनी थी लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने भी कांग्रेस छोड़कर अरुणाचल पीपुल्स पार्टी का दामन थाम लिया था।
अरुणाचल विधानसभा में 60 सीटे हैं, इसमें अरुणाचल पीपुल्स पार्टी (PPA) के 43, बीजेपी के 11 और कांग्रेस का सिर्फ एक सदस्य है। दो एमएलए निर्दलीय हैं और तीन सीटें खाली हैं।
जुलाई में तुकी की जगह खांडू को दी थी कमान
सुप्रीम कोर्ट का फैसले आने पर नाटकीय घटनाक्रम के बाद जुलाई में नबाम तुकी के स्थान पर पेमा खांडू को मुख्यमंत्री घोषित किया गया था। खांडू के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद दो निर्दलियों और 45 पार्टी विधायकों के समर्थन से कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार बना ली थी। तेजी से बदले घटनाक्रम के बाद बागी नेता कालिखो पुल अपने 30 साथी बागी विधायकों के साथ पार्टी में लौट आए थे। गौरतलब है कि पुल बागी होकर मुख्यमंत्री बने थे, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने अपदस्थ कर दिया था।
नवंबर, 2015 में हुई थी पहली बगावत
कांग्रेस में पहली बगावत नवंबर, 2015 में हुई थी। तभी से वहां राजनीतिक उथलपुथल का दौर जारी है। उस समय नबाम तुकी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और राष्ट्रपित शासन लग गया था, फिर कांग्रेस के बागी कालिखो पुल की अगुवाई में नई सरकार बनी थी, जिसे भाजपा के 11 विधायकों ने समर्थन दिया था।
इस घटनाक्रम में विधानसभा में शक्ति परीक्षण से कुछ घंटे पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी और विधायक दल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत दोरजी खांडू के बेटे पेमा खांडू को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया था। लेकिन खांडू ने ही बगावत का झंडा बुलंद कर दिया था।
युवा सीएम पेमा खांडू, जानिए उनकी कुछ खास बातें
तस्वीरें: पंखे से लटकता मिला अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम कलिखो पुल का शव
[ad_2]