अमीषा पटेल की रेड ड्रेस में ये हॉट सेल्फी देख हो जाएंगे उन पर फिदा
[ad_1]

अमीषा पटेल ने फैंस के कहने पर रेड ड्रेस में एक सेल्फी पोस्ट की है, जिसमें वो बेहद हॉट लग रही हैं। आप खुद देख लीजिए।
मुंबई (जेएनएन)। बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेेल ने अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारी थी और इसके बाद आई उनकी दूसरी फिल्म ‘गदर’ भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने में कामयाब रही थी। मगर बाद में अमीषा अपने करियर में उतनी उंची उड़ान भरने में नाकाम रही और अब तो मौजूदा स्थिति ये है कि वो फिल्मी पर्दे से लगभग गायब ही हो गई हैं।
पूजा भट्ट ने बता दिया, क्यों रिचा चड्ढा की यह बोल्ड फिल्म नहीं आ पा रही
फिलहाल अमीषा रेड ड्रेस में अपनी एक सेल्फी को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वो बेहट हॉट लग रही हैं। हाल ही में वो आईफा अवॉर्ड्स में शामिल होने मैड्रिड गई थीं और वहां से आने के बाद उन्होंने ट्विटर पर यह सेल्फी पोस्ट की है। खास बात ये है कि इसमें वो जिस रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं, उसे उन्होंने आईफा अवॉर्ड्स में पहनी थी। अमीषा लिखा है, फैंस की गुजारिश पर रेड ड्रेस में एक और सेल्फी।
बाप रे! अक्षय ने इतने करोड़ में साइन की नई फिल्म, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
अमीषा ने आईफा अवॉर्ड्स की भी कई तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की थीं, जिनमें वो रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। ये रहे उनके ट्वीट्स और तस्वीरें।
IIFA madrid@ameesha_patel pic.twitter.com/stMoCawFVU
— Kuunal Goomer (@KuunalGoomer) June 27, 2016
My gorgeous IIFA show costume was made by my darling @RockyStarWorld .. His work always super fab n lucky for me pic.twitter.com/oNSA2CcbZH
— ameesha patel (@ameesha_patel) June 28, 2016
[ad_2]