अभी इतना वक़्त लगेगा संजय दत्त को फिर से मुन्नाभाई बनने में
[ad_1]

मुन्नाभाई को लेकर अब तक आई खबरों के मुताबिक संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी को नहीं छेड़ा जाएगा और राजू हिरानी के फेवरिट बमन ईरानी भी फिल्म में होंगे। बाकी स्टारकॉस्ट का चयन समय पर
मुंबई। एक समय ऐसा लगा था कि संजय दत्त की ज़िंदगी बदलने वाली फिल्म मुन्नाभाई की तीसरी कड़ी अब कभी नहीं बन पायेगी लेकिन परदे के इस मुन्नाभाई न अब खुद इसका संकेत दे दिया है।
मुन्नाभाई 3, साल 2018 में फ्लोर पर जायेगी। संजय दत्त पर बन रही रणबीर कपूर स्टारर बायोपिक के ठीक बाद। संजय दत्त ने मुन्नाभाई सीरीज को अपने जीवन का अहम् हिस्सा बताया है। ये फिल्म भी 2003 में आई मुन्नाभाई एमबीबीएस और उसके तीन साल बाद आई लगे रहो मुन्नाभाई की तरह किसी सामाजिक सन्देश को जोड़ते हुए कॉमिक तरीके से कहानी कहेगी। संजय दत्त के मुताबिक इस फिल्म को लेकर राजकुमार हिरानी से लेकर विधु विनोद चोपड़ा तक किसी को कोई जल्दी नहीं है क्योंकि सब पिछली फिल्मों का स्टैंडर्ड मेंटेन करना चाहते हैं। सही कहानी और उसका ट्रीटमेंट पूरी तरह तय होने के बाद ही फिल्म शुरू होगी लेकिन 2018 तक ये काम हो जाएगा।
अजय देवगन की मूंछो के साथ छेड़छाड़ , फिर भी चुप रहा शिवाय
मुन्नाभाई को लेकर अब तक आई खबरों के मुताबिक संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी को नहीं छेड़ा जाएगा और राजू हिरानी के फेवरिट बमन ईरानी भी फिल्म में होंगे। बाकी स्टारकॉस्ट का चयन समय पर ही होगा।
[ad_2]