अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' की एक्ट्रेस ने खोला निजी जिंदगी से जुड़ा ये बड़ा राज
[ad_1]

एरिका कार ‘शिवाय’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं और इसमें वो अजय देवगन के साथ रोमांस फरमाती नजर आएंगी। उन्होंने यह बड़ा खुलासा किया है।
नई दिल्ली। अजय देवगन की दिवाली पर रिलीज हो रही फिल्म ‘शिवाय’ से बॉलीवुड में दो एक्ट्रेस कदम रखने जा रही हैं, एक दिलीप कुमार की नातिन सायेशा सहगल हैं जो अजय के अपोजिट नजर आएंगी। वहीं दूसरी पोलैंड की एरिका कार हैं और वो भी इसी फिल्म अजय के साथ रोमांस फरमाती दिखेंगी। मगर ये तो उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी रही, एरिका की ऑफ-स्क्रीन जोड़ी भी जम गई है वो भी ‘शिवाय’ के को-स्टार के साथ।
जी हां, खुद एरिका ने इसका खुलासा किया है। हालांकि यह साफ कर दे कि वो को-स्टार अजय देवगन नहीं हैं। एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, एरिका ‘शिवाय’ के ऐसे को-स्टार को डेट कर रही हैं, जिनका इस फिल्म में एक छोटा रोल है। एक रैपिड-फायर सेशन के दौरान एरिका ने यह बड़ी बात स्वीकार की।
यह भी पढ़ें- प्लास्टिक सर्जरी के कारण इस बड़ी एक्ट्रेस के चेहरे का हो गया ये कैसा हाल!
दरअसल, इस सेशन के दौरान एरिका से एक सवाल यह भी पूछ लिया गया कि क्या उन्होंने कभी किसी को-स्टार को डेट किया है तो पहले उन्होंने ‘ना’ कह दिया और फिर कुछ सेकेंड में ही उन्होंने शर्माते हुए खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘हे भगवान, मुझे माफ करना। मैं अपने ब्वॉयफ्रेंड को डेट कर रही हूं और वो मेरे को-स्टार हैं।’ हालांकि एरिका ने इसके अलावा कुछ और नहीं बताया, क्योंकि यह को-स्टार ‘शिवाय’ से जुड़ा है और इस फिल्म से जुड़ा कुछ भी बताने से मना किया गया है। खैर, अगर यह सच है तो काफी दिलचस्प इत्तेफाक है, एरिका के करियर की यह पहली फिल्म है और इस फिल्म से ही उन्हें अपना प्यार मिल गया।
यह भी पढ़ें- करण जौहर डरे, फिल्म के ट्रेलर से इस पाक एक्टर को कर दिया गायब!
[ad_2]