अगले महीने चाइना ओपन से बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी करेंगी साइना नेहवाल

[ad_1]

अगले महीने चाइना ओपन से बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी करेंगी साइना नेहवाल

रियो ओलंपिक से बाहर होने के बाद से कोर्ट से दूर रही साइना अगले महीने कोर्ट पर वापसी करेंगी।

हैदराबाद (पीटीआइ)। भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल अगले महीने चाइना ओपन से बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी करेंगी। रियो ओलंपिक से जल्दी बाहर होने के बाद साइना ने अपने घुटने की सर्जरी करवाई थी। इसके बाद अब जाकर वह कोर्ट पर लौटेंगी।

इसी चोट की वजह से वह ओलंपिक में भी जल्दी ही बाहर हो गई थीं। फिलहाल उन्होंने इस हफ्ते से अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। चाइना ओपन 12 नवंबर से शुरू हो रहा है।

साइना इस समय वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है। वह पिछले साल चाइना ओपन में रनर अप रही थीं। इससे पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था।

साइना को हाल ही में इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के एथलीट कमीशन का सदस्य चुना गया है। उनके पिता हरवीर सिंह ने बताया कि चाइना ओपन की तैयारियों के चलते साइना इसकी बैठक में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। बैठक 6 नवंबर को होनी है।

खेल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

क्रिकेट की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

[ad_2]

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )