अगर कॉलेज/स्कूल के दाखिले की तैयारी में हैं आप तो ज़रूर धयान रखे ये 8 बातें
[ad_1]
अक्सर छात्र एडमिशन लेने से पहले ज़रूरी जानकारी नहीं लेते और पछताते हैं | चाहे बात स्कूल की हो या कॉलेज की | आज के समय में सही स्कूल का चुनाव भी एक बड़ी चुनौती से कम नहीं, और एक अच्छे स्कूल का चुनाव ही एक छात्र की विद्द्यक नींव को मजबूत बना सकता है | किसी भी स्टूडेंट के जीवन में हायर सेकेंडरी पास करने के बाद सबसे महत्वपूर्ण निर्णय होता है कि उसे किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए | अक्सर लुभावने विज्ञापन, सुनी-सुनाई बातों और दूसरों की देखा-देखी बच्चे और अभिभावक गलत कॉलेज का चुनाव कर लेते हैं जो स्टूडेंट के करियर के लिए बुरा साबित होता है. यहाँ हम बतायेंगे कुछ ऐसी बातें जो किसी स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेने में सहायक होंगी | अपनी कॉलेज लाइफ की शुरुआत से पहले हर स्टूाडेंट को एक मुश्किखल सवाल का जवाब ढ़ूढ़ना होता है। उसके लिए कौन सा कॉलेज ठीक रहेगा। सही कॉलेज का चुनाव आसान नहीं होता। अपनी पसंद के कॉलेज में एडमिशन के लिए स्टूजडेंट्स अकसर पापड़ बेलते नजर आते हैं। वहीं कई जरूरी चीजों की अनदेखी कर देते हैं। आइए जानें ऐसी कौन सी चीजें हैं जिनका कॉलेज या स्कूल चुनते समय ध्याैन रखना चाहिए।
(1) ब्रांड चुनें या पसंद-
स्टूडेंट्स की सबसे पहली दुविधा इस बात को लेकर होती है कि कॉलेज ब्रांड को चुनें या फिर अपना पसंदीदा कोर्स करें। प्रतिष्ठित कॉलेजों की डिग्री आपको भीड़ से अलग कर देती है। लेकिन पूरी तरह से अपनी रुचि को नकारना भी ठीक नहीं है। अगर पसंदीदा कोर्स किसी प्रतिष्ठित कॉलेज में मिल रहा हो और अच्छे कॉलेज में मिलने वाला विषय पसंद का हो तो स्टूडेंट्स अक्सर अच्छे कॉलेज का विकल्प चुन लेते हैं। उन्हें लगता है कि कॉलेज की प्रतिष्ठा के आधार पर उन्हें जॉब तो मिल ही जाएगी।
(2) पूरी रिसर्च करें-
Image http://cdn2.hubspot.net/
कुछ चीजों को पूरी तरह जाँच लें जैसे कि – कॉलेज में एडमिशन का कट ऑफ, परसेंटाइल, कॉलेज या स्कूल में छात्रों की संख्या और उनके बैकग्राउंड | कॉलेज की वेबसाइट के अलावा उसकी सोशल मीडिया प्रजेंस पर भी ध्यान दें, जहाँ से आपको पता चलेगा कि वहाँ के छात्र किन चीज़ों से खुश या नाख़ुश हैं | यदि हम बात करें स्कूल की तो यह सारी बातें सुनिश्चित कर हम एक अच्छे स्कूल का चुनाव आसानी से कर सकते हैं | वहीँ अगर कॉलेज की बात की जाये तो इसके साथ-साथ स्टूडेंट कुछ और भी महत्वपूर्ण बातों को ध्यान दें सकते हैं जैसे की- मौजूदा छात्रों और हाल ही में ग्रेजुएट हुए लोगों से बातचीत ज़रूर करें, इसमें पूर्व छात्रों के टेस्टिमोनियल और इंटरनेट पर मौजूद स्टूडेंट फोरम बेहद मददगार होते हैं | पिछले 5 वर्षों का प्लेसमेंट रिकॉर्ड और इंटर्नशिप देने वाली कंपनियों की लिस्ट की जानकारी हासिल करें | जितना हो सके कैंपस के बारे में पूरी जानकारी लें |
(3) स्कूल या कॉलेज के चुनाव चयन में सिमित न रहें-
Image http://allitbd.com/
सिर्फ एक – दो कॉलेजस या स्कूल को ही ना देखें बहुत से संस्थान देखें आपके राज्य के बाहर भी बहुत से अच्छे संसथान हैं | जिनके बारे में आपको पता नहीं होता | उनके बारे में जाने | जिससे आपको पता चल जायेगा कि कौन सा कॉलेज या स्कूल अच्छा है | सिर्फ एक-दो कॉलेजस या स्कूल देखने से ही आप अच्छे कॉलेज या स्कूल का चयन नहीं कर सकते हैं | अगर हम बात करें कॉलेज की तो हो सकता है स्टूडेंट्स को अपने विषय के अनुसार शुरुआत में कॉलेज चुनने में परेशानी हो लेकिन यदि आप अच्छा कॉलेज चुन लेते हैं तो आपको बाद में कोई भी परेशानी नहीं होगी और आप अपनी पूरी पढाई अच्छे से कर सकते हैं |
(4) स्कूल और कॉलेज से मिलने वाले स्कॉलरशिप या स्टडी लोन –
Image http://blog.santamonicaedu.in/
अगर आपने स्कूल या कॉलेज का चयन कर लिया है तो वहा दी जाने वाली स्कॉलरशिप के बारे में भी पता करें | क्यूंकि यह भी आपके एडमिशन में काफी हद तक सहायक रहता है, कॉलेज में पढ़ाई के लिए मिलने वाले एजुकेशन लोन की जानकारी भी पता करें | ध्यान रखें कि एजुकेशन लोन सिर्फ उन्हीं कॉलेजों को दिया जाता है जो मान्यता प्राप्त होते हैं |
(5) सही कोर्स का चुनाव करें-
सिर्फ अच्छेक कॉलेज का चुनाव जरूरी नहीं है। अगर चुने हुए कॉलेज में आप जिस चीज की पढ़ाई करना चाहते हैं उससे संबंधित कोर्स उपलब्ध नहीं है तो सब बेकार हो जाता है। अक्सर स्टू डेंट्स अच्छेत कॉलेज में एडमिशन लेने के नाम पर ऐसे कोर्सेज में एडमिशन ले लेते हैं जिनमें उनकी रुचि नहीं होती। इसलिए कॉलेज चुनते समय कोर्स का भी ध्यानन रखें।
(6) कैंपस की सुविधाएँ-
बात चाहे अत्यासधुनिक लैब, विशाल कंप्यू टर सेंटर, लाइब्रेरी या फिर खेलकूद की सुविधाओं की हो इनका असर आपकी पढ़ाई के अनुभव पर भी पड़ता है। इसलिए एडमिशन से पहले इनके बारे में भी जानकारी कर लेना बेहतर रहता है | यदि हम बात करें कॉलेजस की तो ऐसी बहुत सारी मूलभुत आवश्यकताए है जो एक कॉलेज स्टूडेंट के लिए ज़रूरी हैं जैसे की- स्वास्थ्य योजनाए, भोजन की सुविधा, जिम, पुस्तकालय, हॉस्पिटल, थिएटर इत्यादि|
(7) मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लें-
यह एक बहुत महत्वपूर्ण बिंदु है कि किसी भी स्कूल या कॉलेज के चुनाव करतें समय यह ज़रूर धयान दें कि वह संसथान कहाँ से मान्यता प्राप्त है, या फिर मान्यता प्राप्त है भी या नहीं | सबसे पहले किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले यह जरूर पता होना चाहिए कि वह किस यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है। पढ़ाई पूरी होने के बाद वहां से जो डिग्री मिलेगी उसकी मान्यनता है या नहीं। साथ ही जिस कोर्स में आप दाखिला लेना चाहते हैं कॉलेज उसे चलाने के लिए कितना अधिकृत है।
(8) फैकल्टी की विस्तृत जाँच करें-
किसी भी कॉलेज में फैकल्टी एक मुख्य भूमिका निभाते हैं | और योग्य शिक्षकों के बिना बात नहीं बनेगी | कहने का साफ़ मतलब यह है कि चाहे स्कूल हो या कॉलेज फैकल्टी ही सबसे एहम भूमिका निभातें हैं, स्टूडेंट्स का पूरा भविष्य एक शिक्षित और अनुभवी फैकल्टी पर निर्भर करता है, तो पूरी तरह सुनिश्चित कर लें की संसथान में फैकल्टी की क्या भूमिका है वह कितने शिक्षित और अनुभवी हैं |
Highlights
- Citing safety concerns, non-Kashmiri students demand
- They are also calling for action against cops who lathicharged students
- NIT campus has been tense since students clashed over Indias T20 defeat
[ad_2]