अक्षय के लिए साड़ी पहनकर रवीना टंडन बनीं आलिया भट्ट और किया डांस, देखें वीडियो
[ad_1]

आलिया वीडियो में रवीना टंडन के अंदाज में उनके हिट रेन सॉन्ग ‘टिप टिप बरशा पानी’ पर थिरकती नजर आ रही हैं और उन्हें देखकर सच में आपका बिगड़ा मूड भी बिल्कुल ठीक हो जाएगा।
नई दिल्ली (जेएनएन)। अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ की रिलीज को बस एक दिन रह गया है और अब आलिया भट्ट ने बेहद दिलचस्प अंदाज में इसका प्रमोशन किया है। मगर यह अंदाज उनका नहीं, बल्कि रवीना टंडन का है। नहीं समझेे? दरअसल, आलिया ने अक्षय की फिल्म के सपोर्ट में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रवीना टंडन के अंदाज में उनके हिट रेन सॉन्ग ‘टिप टिप बरशा पानी’ पर थिरकती नजर आ रही हैं और उन्हें देखकर सच में आपका बिगड़ा मूड भी बिल्कुल ठीक हो जाएगा।
‘क्वांटिको 2’ के इस पोस्टर में छिपा है प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा एक बड़ा राज
The madness that comes along with the excitement! Just #1DayforRustom @akshaykumar @Ileana_Official @eshagupta2811💃🏻 pic.twitter.com/UHU34W7uKS
— Alia Bhatt (@aliaa08) August 11, 2016
‘हैप्पी भाग जाएगी’ के लिए अभय नहीं, ये हीरो थे मेकर्स की पहली पसंद
यह सॉन्ग अक्षय और रवीना की फिल्म ‘मोहरा’ का है, जिसमें दोनों ने काफी सेक्सी मूव्स दिए हैं। वैसे आलिया के वीडियो में भले ही बारिश नहीं हो रही हो, मगर वो भी पीली साड़ी में कुछ कम हॉट नहीं लग रही हैं और उनके मूव्स तो बिल्कुल रवीना की याद दिलाते हैं। ओरिजनल सॉन्ग आप यहां देख सकते हैं।
मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
[ad_2]